यातायात निरीक्षक में वर्ष भर में हुई दुर्घटनाओं के गिनाए आंकड़े सोनभद्र: नगर के एक होटल में यातायात माह् का शुभारंभ सोमवार को हुआ यहां मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौर जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां मंत्री ने कहा कि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। जितनी अधिक जागरूकता होगी उतनी ही दुर्घटनाएं कम होगी। इसलिए सभी लोग मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और यातायात नियमों का पालन करें। जिलाधिकारी बी सिंह ने कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा का मूल मंत्र है इसलिए सभी लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो और उसका पालन करें। हेलमेट लगाए, सीट बेल्ट लगाएं। एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अवैध रूप से संचालित वाहनों का चालान और सीज की कार्रवाई होगी।
इस दौरान यातायात प्रभारी व सीएमओ ने सड़क दुर्घटना के आंकड़े बताए। यातायात प्रभारी ने बताया कि जनपद में एक वर्ष में लगभग 442 दुर्घटनाए हुई जिसमें 225 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 217 लोग घायल हैं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीओ (यातायात) संजीव कटियार, यातायात प्रभारी अविनाश सिंह , कोतवाल सतेंद्र राय, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर केके शुक्ला, धर्मराज सिंह, मोहन कुशवाहा, इं0 रमेश सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।