बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत

Share it:

महुली (सोनभद्र)। दुद्धी विंढमगंज मार्ग के जाबर गांव में वृहस्पतिवार की देर शाम करीब छः बजे एक बाइक सवार के चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि श्रीकांत अग्रहरि पुत्र कन्हैया अग्रहरि निवासी वार्ड नं 03 दुद्धी अपने खेत से बाहर निकलकर सड़क पर पहुँचे ही थे। उसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार चन्द्रदीप 16 पुत्र सुरेश निवासी बासीन, बगरवा, करहिया ने जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया। घायलवस्था में श्रीकांत अग्रहरि को सीएचसी दुद्धी भेजा। जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने उक्त घटना की जानकारी मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।