सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलीनडूबा गांव में रविवार की रात ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुद्धी से विंढमगंज की ओर आ रहे ट्रक के ओवर ट्रैक करते समय बाइक सवार लवकुश प्रजापति उसके सीकड़ में फस गया। इससे वह कुछ दूर घिसटने के बाद ट्रक की चपेट में आने से दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया।