सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के खाड़र गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक मजदूर व्यक्ति के मौत हो गयी।स्थानीय लोगों की सूचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। एसआई संतोष सिंह के मुताबिक पनारी ग्राम पंचायत के टोला कोलुहवा निवासी विनोद अगरिया मंगलवार शाम मोटरसाइकिल द्वारा खाड़र से अपने घर कोलुहवा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह खाड़र तिराहे पर पहुंचा किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी। मौके से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के ख़िलाफ़ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।