यूपी के सोनभद्र में सीमेंट व्यवसायी से असलहा दिखाकर 5.70 लाख लूटे

Share it:

  • रुपये लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहा था आमडीह का अरविंद
  • एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित तीन टीम

  • सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी तिराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने आमडीह गांव निवासी अरविंद मौर्य को असलहा दिखाकर पांच लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। फिर लुटेरे बिना नंबर प्लेट की बाइक से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर डा. चारू द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीम गठित की है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के आमडीह गांव निवासी अरविंद मौर्य सीमेंट की एजेंसी का संचालक है। वह पांच लाख 70 हजार रुपये राबर्ट्सगंज के एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहा था। हिंदुआरी पुल के पास बाइक सवार दो युवक उसे रोक लिए। दोनों ने अरविंद को असलहा दिखाकर उनके बैग में रखा रुपया लूट लिया। घटना के बाद पीड़ित पहले घर गया। मोबाइल उसने घर पर ही छोड़ा था। फिर मोबाइल से साढू को घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना से अवगत कराया। तब चौकी प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया।