पांच हजार के भुगतान के लिए 10 हजार मांग रहा था रिश्वत गिरफ्तार

Share it:

  • एंटी करप्शन टीम ने बाट माप विभाग के लैब अटेंडेंट को रंगेहाथ पकड़ा

  • बाट माप विभाग के निरीक्षक को भी एन्टी करप्शन बनाएगा आरोपी

  • सोनभद्र: बाट माप विभाग राबर्ट्सगंज में तैनात लैब असिस्टेंट संजीव जायसवाल महज पांच हजार रुपये के भुगतान के लिए चंदौली के मुगलसराय निवासी व्यापारी नंदलाल गुप्ता से 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। एन्टी करप्शन टीम ने उसे नगर के चंडी तिराहे के पास से गुरुवार की देर शाम रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। चंदौली के मुगलसराय निवासी नंदलाल नंदलाल गुप्ता ने रिश्वत मांगने और परेशान करने की शिकायत की थी। एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मुगलसराय निवासी नंदलाल गुप्ता बाट माप विभाग में इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल मशीनों की मरम्मत का काम करते हैं। उन्होंने कुछ मशीन कुछ मशीनों की मरम्मत की थी और विभाग को 4947 रुपये का बिल भुगतान के लिए दिया था। उसी भुगतान के लिए विभाग में तैनात लैब अटेंडेंट संजीव जायसवाल 10 हजार नंदलाल ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने नंदलाल को 10 हजार रुपये देकर चंडी तिराहे के पास लैब अटेंडेंट को देने के लिए भेजा। जैसे ही लैब अटेंडेंट को नंदलाल ने पैसा दिया पुलिस ने रंगे हाथ आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि इस मामले में बात विभाग का निरीक्षक सुरेश कुमार को भी आरोपी बनाया जाएगा क्योंकि वह लगातार रिश्वत लेने के लिए दबाव बना रहा था। उसी के कहने पर अटेंडेंट ने रिश्वत ली थी।