सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की समीक्षा बैठकसोनभद्र। सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तर प्रदेश
शिवमंगल बियार की अध्यक्षता में गुरुवार को सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश सरकार से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। यहां मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला महिला कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अश्वनी कुमार उपस्थित रहें। बैठक में सदस्य ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार से संचालित लाभकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विद्या देवी ने बताया कि पिछड़ी जाति शादी अनुदान योजना के तहत 575 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करते हुए 115 लाख रुपये व्यय किया गया। पिछड़ी जाति के 270 अभ्यर्थियों को सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण 98 अभ्यर्थियों को ओ, लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, पिछड़ी जाति के कक्षा 9 से 10 में अध्ययन करने वाले 1334 पात्र छात्रों के खाते में 28.97 लाख, कक्षा 11 से 12 के 1354 छात्रों के खाते में 40.76 लाख अंतरित किया गया, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि योजनाओं में धनराशि पर्याप्त मात्रा में है सभी योजनाएं पूर्णता ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत संचालित है, पात्र पाए जाने वाले सभी लाभार्थियों को संतृप्त किया जायेगा।