घोरावल (सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार में सड़क दुर्घटना में गुरुवार की शाम चार लोग घायल हो गए। दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया कि डोमिनी शिवद्वार के रहने वाले विनोद (25) तथा केवली गांव निवासी श्याम सुंदर (30) बाइक पर सवार होकर घोरावल की तरफ जा रहे थे। वही विपरीत दिशा से बर्दिया गांव के रहने वाले रामप्यारे (35) व उसका पुत्र नान्हक (17) साइकिल पर सवार होकर दोनों घर जा रहे थे। बताया गया कि एक ट्रैक्टर जा रहा था। आवागमन के दौरान ट्रैक्टर से पास लेने मे साइकिल और बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़े। जिससे चारोलोग घायल हो गए। बाइक सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं साइकिल सवार पिता-पुत्र को पास के एक निजी क्लीनिक में उपचार कराया गया।