पिकअप के धक्के से क्षतिग्रस्त हुआ विद्युत खंभा

Share it:

  • वाहन भी हुआ क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा चालक
  • घोरावल बाजार में मंडी गेट के पास हुई दुर्घटना

  • घोरावल (सोनभद्र) : घोरावल नगर के गल्ला मंडी गेट पर शनिवार की भोर मे बिजली के एक खंभे में अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी। जिससे खंभा तीन टुकड़ों में बट गया। संयोग से विद्युत आपूर्ति ठप थी, नहीं तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। शनिवार की भोर में लगभग 4 बजे एक पिकअप ने मंडी गेट तिराहे पर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारी। जिससे खंबा टूट गया। खंभा में टकराने से पहले खंभे के पास नगर पंचायत द्वारा राहगीरों को पीने के लिए पानी की नल-टोटी सीमेंटेड वाली स्थापित कराई गई थी, सब टूट कर बिखर गया। इस हादसे में पिकअप के आगे का बंफर भी टेढ़ा-मेढ़ा हो गया, टायर भ्रष्ट हो गया। जोरदार टक्कर की आवाज से सटे रहवासियों की नींद खुली। एक बार अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पहले से खराब चल रही थी। उस पर से और काम बढ़ गया।
    बता दे कि इससे पहले गुरुवार से ही नगर के गल्ला मंडी से कस्बे मे होने वाली आपूर्ति खराब हालत मे चल रही थी जिस कारण कई घण्टो से कटौती बनी थी। रहवासी इस उमस भरी गर्मी में बिलबिला गए। दुकान जल्दी बंद हो जा रही हैं। सभी के घर में लगे इनवर्टर डिस्चार्ज हो चुके हैं। भारी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। वहीं पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है। पीने के पानी के लिए भी लोग परेशान है। मूलभूत समस्याओं बिजली पानी जैसी चीजों से लोग लगातार तीन दिनों से वंचित हुए। काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शनिवार को उपखंड अधिकारी विद्युत/एसडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने टूटे हुए खंभे को दुरुस्त करने के लिए लाइनमैन ओमकार, प्रदीप, प्रशांत गुप्ता, काशी, अनिल की टीम भेजी। और कुछ घंटे बाद मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बहाल करने के लिए जुट गए।