रेणुकूट (सोनभद्र) : पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा गांव के समीप बुधवार की रात हुए हादसे में एक ट्रक चालक की मृत्यु हो गई, हादसे में सह चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज हिंडाल्को चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के संबंध में पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के दुद्धीचुवा स्थित एनसीएल की खदान से कोयला लेकर मुगलसराय जा रही ट्रक मकरा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया हादसे की सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से हिंडाल्को चिकित्सालय भिजवाया जहां ट्रक चालक कपीस पुत्र हरिशंकर उम्र 22 वर्ष निवासी बेनादह थाना अनपरा को मृत घोषित कर दियाl वहीं हादसे में घायल सहचालक सुनील पुत्र पंधारी निवासी ग्राम बेनादह थाना अनपरा को एम्बुलेंस से हिंडाल्को चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सकों ने कपीश पुत्र हरिशंकर को मृत घोषित कर दिया तथा सह चालक सुनील का इलाज चल रहा है दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जेसीबी व क्रेन के माध्यम से सड़क के किनारे से हटवाकर देर रात तक आवागमन शुरू कराया गया।