सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन ने सोनभद्र जनपद के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह को विभिन्न आरोपों में निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके निलंबन की जांच के लिए अपर निदेशक बाल विकास पुष्टाहार विभाग लखनऊ को जांच अधिकारी नामित किया है। लोकसभा चुनाव के बाद यूपी सरकार ने अधिकारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत सोनभद्र के जिला कार्यक्रम अधिकारी भी जद में आ गए हैं। उन पर आरोप लगा है कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे उनके भुगतान में लापरवाही बरत रहे थे। सरकारी काम के प्रति गैर जिम्मेदाराना कार्य कर रहे थे। इसके अलावा उन पर कई अन्य आरोप भी लगे हैं। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव ने उनके निलंबन संबंधी पत्र जारी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के निलंबन की पुष्टि मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने भी की है। बताया है कि सोनभद्र और फतेहपुर जिले में तैनाती के दौरान उन पर विभिन्न आरोप लगे थे जिसकी जांच में वे दोषी पाए गए हैं।