सपा कार्यालय पर सांसद का किया स्वागत
सोनभद्र। आपदा मित्रों ने सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सांसद को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। यहां सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि आपदा मित्रों ने जो मांग मुझे दिया था उसे मैं शीतकालीन सत्र के सदन में उठाने का काम किया। जिसमें सरकार द्वारा घोषित 5 लाख का बीमा लागू करते हुए बीमा की राशि 30 लाख रुपए की जाए। सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कर्मचारी घोषित किया जाए सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी को न्यूनतम वेतनमान 26000 रुपए की गारंटी की जाए सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी को स्वास्थ्य बीमा ई एफ आई पी एफ सहित अन्य सुविधा देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी किया जाए किसी प्रकार के आपदा की जानकारी एवं सूचना के लिए स्मार्टफोन दिया जाए सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी का सेवा पंजिका निर्मित किया जाए अन्य राज्यों की भांति 12 दिवसीय प्रशिक्षण का ₹400 प्रतिदिन के दर से 4800रु का तत्काल भुगतान किया जाए अन्य राज्यों की भांति अब तक जितनी दिवसीए ड्यूटी कराई गई है ₹800 प्रति दिन के दर से तत्काल भुगतान किया जाए अभी तक जितने आपदा मित्र एवं आपदा सखी अपनी जान गंवाई है उनके आश्रितों को 20 लख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए अभी तक जान गवाने वाले आपदा मित्र एवं आपदा सखी को शहीद का दर्जा देकर सम्मानित किया जाए सरकार द्वारा प्रशिक्षित आपदा मित्र एवं आपदा सखी को प्रशिक्षण के उपरांत 15000रु माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए आपदा जागरूकता आपदा कार्य अन्य माध्यमों से सरकार संचालित कर रही है उसे आपदा मित्र एवं आपदा सखी के माध्यम से संचालित किया जाए सभी आपदा मित्र आपदा सखी के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर आपदा मित्र कार्यालय बनाया जाए किसी प्रकार के आपदा में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकालने के लिए तहसील स्तर पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए एवं समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाए अभी तक 5 लाख के बीमा स्लीप को जो आपदा मित्र वह आपदा सखी पाने से वंचित रहे रहे हैं कृपया उन आपदा मित्र व आपदा सखी को पांच लाख रुपए की बीमा इसलिए तत्काल दिया जाए । इन सभी मांगों को हमने सदन में उठाने का काम किया । आगे भी आप लोगों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक ऐसे नेता है जो हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं और नौजवानों की भी लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि आप लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें और उनके नीतियों को जनता तक पहुंचाएं जिससे आप लोगों की हक की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ सके । नेशनल आपदा मित्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि सांसद छोटेलाल खरवार का सम्मान इसलिए करने आए हैं कि छोटेलाल खरवार जी ही मात्र एक ऐसे सांसद हैं जो 2016 से लेकर अब तक 105900 बनाए गए आपदा मित्रों के चुनौतियां एवं समस्याओं को सदन में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 2005 के संशोधित विधेयक 2024 पर आपदा मित्रों की मांग पत्र को बहुत ही बेबाकी से रखें जब से सांसद जी सदन में आपदा मित्रों के मुद्दे को उठाया है आपदा मित्रों एवं सखियों को एक आशा एवं विश्वास जगा और पूरे देश की आपदा मित्रों एवं आपदा सखियां सांसद जी की आभार व्यक्त कर रही हैं । सोशल मीडिया एवं सांसद जी के भाषण को पूरे देश के आपदा मित्रों एवं सखियों ने देखा और शेयर किया पूरा। देश के आपदा मित्रों एवं सखियों को मैं देखा कि 12 दिसंबर को केवल सांसद की बात कर रहे थे। इसलिए सैकड़ो आपदा मित्रों एवं आपदा सखियों ने सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सांसद छोटेलाल सिंह खरवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यहां सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी अनिल प्रधान जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल त्रिपुरारी गौड़ सनी पटेल एवं आपदा मित्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष रामवचन राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक घमंडी त्रिपाठी प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार पटेल जिला अध्यक्ष सोनभद्र मनीष सिंह राजपूत राजेश कुमार देवरिया जिला अध्यक्ष अजीत सिंह यादव गाजीपुर जिला अध्यक्ष संजय कुमार भारती कुशीनगर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता महाराजगंज जिला अध्यक्ष अरविंद यादव संत कबीर नगर अध्यक्ष राजवंत यादव ललई प्रसाद भारतीय मंगला देवी अनीता देवी आरती गुंजा आरती प्रवीण कुमार पटेल अजय विष्णु मदनलाल राजवंत गंगासागर महेश मुकेश रोशन किशन संजय अरविंद राम आशीष अजीत चंदन बृजेश अजय संतोष मनीष आकाश राजेश रंजीत राहुल प्रेम प्रकाश कमलेश परमेश्वर मुकेश के साथ सैकड़ो आपदा मित्र उपस्थित थे।