हैंडपम्प में उतरा हाईटेंशन तार का करेंट, चपेट में आने से युवक की मौत

Share it:

  • तीन भाइयों में सबसे छोटा था अरविंद धांगर
  • चार वर्ष पूर्व बड़े भाई की बीमारी से हुई थी मौत
  • सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)। जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में गुरुवार की दोपहर सरकारी हैंडपंप का पाइप बिजली के तार में छू जाने से युवक की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। भीखमपुर गांव निवासी अरविंद धांगर पुत्र राजेश धांगर निवासी, थाना रामपुर बरकोनिया गांव में पंचायत भवन के सामने लगे सरकारी हैंडपंप के मरम्मत में मदद करने के लिए आया था। पाइप बाहर निकालने के बाद वह लगभग 10 मीटर आगे बढ़ा ऊपर से 11 हजार वोल्टेज के तार में पाइप छू गया जिससे वह तत्काल अचेत होकर गिर गया। आसपास के लोग तुरंत उसे उठाए और लेकर पीएचसी चतरा (तियरा) पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रामपुर बरकोनिया थाना अध्यक्ष कमलनयन दुबे मौके पर पहुंच लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए। मृतक अरविंद तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मझले भाई की भी मौत लगभग चार वर्ष पूर्व बीमारी से हो चुकी है। बड़ा भाई जो बाहर जाकर कमाता है, वर्तमान समय में घर आया हुआ है। घर के सभी लोग मेहनत मजदूरी कर अपनी आजीविका चलते है।