क्षुब्ध लोगों ने रामगढ़ बाजार में किया चक्काजाम फोर्स रही तैनात
सोनभद्र। रामगढ़ कस्बे में पन्नूगंज विद्युत स्टेशन व पन्नूगंज थाने के बीच में मुख्य मार्ग के पटरी पर विद्युत पोल पर चढ़कर कनेक्शन लगाने के दौरान 11 हजार तार की चपेट में आने से संविदा पर तैनात विद्युत कर्मी राम अवध उर्फ राजू भारती 42 वर्ष पुत्र स्व• इंद्रपती की मौत हो गई। करंट लगते ही वह सिर के बल जमीन पर गिरा नीचे पत्थर होने से सिर्फ बुरी तरह फट गया। तत्काल आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसे लाद फान कर पीएचसी चतरा (तियरा) लेकर जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर पता लगते ही स्वजन व ग्रामीण अस्पताल पर पहुंच गए और विभाग को कोसने लगे। देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मृतक के शव को रावर्ट्सगंज -खलियारी मुख्य मार्ग के बीच पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएचसी चतरा (तियरा) के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम शाम 5 बजे से कर दिया जो समाचार लिखे जाने तक जारी है।स्वजन व ग्रामीणों ने विभाग के एक्सियन ,एसडीओ व जेई को बुलाने की मांग कर रहे थे । सूचना पर पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम खत्म न किए जाने पर अन्य स्थानों की फोर्स व पीएसी बल मौके पर बुला ली गई है ।समाचार लेकर जाने तक वार्ता विफल रही है। बताया गया कि संविदा कर्मी द्वारा दोपहर 2:40 बजे पन्नूगंज विद्युत सब स्टेशन से नगवा फीडर, सिलहट फीडर व मार्केट फीडर का शटडाउन लिया गया था। लेकिन उक्त पोल के ऊपरी हिस्से से 11000 का तार गया था जिससे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति राइस मिल व जल निगम का के लिए रहता है। इसी पोल से संविदा कर्मी के साथ उपरोक्त घटना घट गई और वह असमय काल के गाल में समा गया। मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। मृतक को दो लड़के और एक लड़की है जिसमें लड़की की शादी कर चुके हैं। बड़ा पुत्र मनीष व छोटा दिलीप है दोनों पढ़ते हैं। मृतक की पत्नी जीरा का रो- रो कर बुरा हाल है घर में एकमात्र कमाऊ पति के खोने से वह बेसुध हो गई है।