संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने वेतन कटौती को लेकर किया प्रदर्शन

Share it:

  • नगर स्थित सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौपा पत्र
  • 26 कर्मचारियों का एक माह का वेतन कटने को लेकर जताया आक्रोश
  • सोनभद्र : राबर्ट्सगंज नगर स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर में मंगलवार को मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ बैनर तले जिला अध्यक्ष प्रेमशिला देवी के नेतृत्व में सविदा एएनएम संघ ने 26 कर्मचारियों के एक महीने के वेतन कटौती को लेकर आवाज बुलंद की। सीएमओ को सौप पत्र वेतन वापस कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष प्रेमशिला व मंत्री विद्या कुमारी मौर्या ने बताया कि एक महीने का वेतन कटौती किया गया है जिसमें कुछ कर्मचारी सीएल भी लिए थे। उनका भी वेतन काट दिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि कई कर्मचारी ऐसे हैं कि एक भी दिन अवकाश नहीं लिए हैं फिर भी उनका वेतन काट दिया गया है वहीं कर्मचारियों ने बताया कि श्रीमान इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों का वेतन पुनः वापस कराया जाए जिससे कि कर्मचारियों का मनोबल बड़े वह पूरी निष्ठा लगन के साथ अपने क्षेत्र में कार्य करें कर्मचारियों ने बताया कि जिले भर के दुरल क्षेत्र पहाड़ी इलाके जंगली इलाके जैसे सीएससी पीएससी पर तैनात कर्मचारी किसी तरह ड्यूटी कर रहे हैं तमाम कठिनाइयों को झेलते हुए उसके बावजूद इस तरह से वेतन काटकर कर्मचारियों का मनोबल निराश करने का कार्य किया जा रहा है इस मौके पर पूजा सिंह अनीता देवी ज्योति मंजू आरती सीमा,कंचन पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।