संविधान गौरव दिवस अभियान के तहत घोरावल मंडल की बैठक सम्पन्न
घोरावल (सोनभद्र): नगर के धर्मशाला प्रागंण मे नवागत मडंल अध्यक्ष घोरावल सीमा गुप्ता की अध्यक्षता मे मंडल का पहला बैठक समपन्न हुआ। बैठक मे सर्वप्रथम जिले से आये मुख्य अतिथि ओम प्रकाश दूबे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कांग्रेस द्वारा भाजपा पर बाबा साहब का अपमान करने के आरोप ला
लगाने पर इसकी आलोचना किए जाने की निंदा भाजपा नेता ने करते हुए कहा कि कांग्रेस को कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है। बाबा साहब के मरणोपरांत उन्हें दो गज जमीन अंत्येष्टि के लिए कांग्रेस ने नहीं दी। जिन्होंने बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम नहीं किया और दो-दो बार उन्हें हराने का षड्यंत्र रचा। उस कांग्रेस को बाबा साहब को लेकर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को मंत्रिमंडल से बाहर होने के लिए मजबूर करने वाली कांग्रेस ने 90 से अधिक बार आपातकाल और राष्ट्रपति शासन लगाकर संविधान की धज्जियां उड़ाई और बाबा साहब को बार-बार अपमानित करने का काम किया है। बैठक मे बाबा भीमराव अंबेडकर के विचारो को जन जन तक पहुचाने का पार्टी नेताओ और कार्यकर्ताओ ने निर्णय लिया। बैठकक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने किया। संचालन जिला मंत्री कैलाश सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष पटेल, अरुण पांडेय गुरुजी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनुराग अग्रहरी, राकेश कुमार, संजय जायसवाल, शिवदास शास्त्री, कन्हैयालाल सेठ, आनन्द पटेल, पंकज मिश्रा, बेचन पाठक, राजेंद्र प्रसाद, विद्या सागर मौर्य, बलवीर सिंह, सरोज बैस तथा शक्ति केन्द्रो के संयोजक, प्रभारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।