करमा ब्लॉक में बच्चों की चित्रकला, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

Share it:

करमा (सोनभद्रा) । बीआरसी केकराही पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों की चित्रकला, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गयी।चित्रकला प्रतियोगिता में अंकित कुमार-उच्च प्राथमिक विद्यालय नागनार हरैया ने प्रथम, साची चौहान- उच्च प्राथमिक विद्यालय बट ने द्वितीय व अभय राज- कम्पोजिट विद्यालय खुटहनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में आयुष कुमार मौर्य- कम्पोजिट विद्यालय बट ने प्रथम, श्रेया विश्वकर्मा-उच्च प्राथमिक विद्यालय बैडाड़ ने द्वितीय स्थान व खुशी- कम्पोजिट विद्यालय लोहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रितेश- उच्च प्राथमिक विद्यालय जड़ेरूवा ने प्रथम, आयुष दिनकर- कम्पोजिट विद्यालय भटौलिया ने द्वितीय व मोहित- उच्च प्राथमिक विद्यालय पगिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।तीनों संवर्ग में प्रथम आने वाले बच्चे 24 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट पर उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।सभी विजेता बच्चों व प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया तथा बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में एआरपी राजकुमार मौर्य, नवीन रॉय, दिनेश सिंह, अखिलेन्द्र प्रताप,शिक्षक- आशीष निरंजन, देवेन्द्र कुशवाहा, स्मिता पाल, ऋचा नंदा, सोनी, ज्योति सिंह,मनीष पटेल, मनीष सिंह, ओम प्रकाश, संजय पाल,नितेश कुमार मौर्य, अभिषेक कुमार ने प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया।