सोनभद्र । थाना रावर्ट्सगंज क्षेत्र के वगथरी कला में चौकीदार के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। अनिल कुमार चौकीदार निवासी वगथरी कला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शुक्रवार की रात 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर रामभोल व रामभोल की माँ, सन्तरा तथा गायत्री निवासीगण वगथरी कला ने उसके साथ मारा पीट की। गाली देते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दिए हैं। मार पीट मे उसका कान कट गया है। बताया कि भाला से मारा। मिली सूचना पर पुलिस ने मामले से जुड़े आरोपित रामभोल, माता, संतरा तथा गायत्री के विरुद्ध प्रकरण से जुड़ी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।