तथ्य छिपाकर कचहरी ले जाने, सादे स्टाम्प पर हस्ताक्षर कराने का आरोपसोनभद्र: क्षेत्र के रौप गांव में एक अनुसूचित जनजाति व्यक्ति की जमीन जायदाद धोखाधड़ी के साथ हड़कने की कोशिश की गई। साथ ही मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगाई है। कन्हैया निवासी रौप थाना राबर्ट्सगंज गोड़ बिरादरी का है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रौप मे उसकी जमीन जायदाद है। 4 विस्वा जमीन जिसका इकरारनामा कराये जाने के नाम पर सुशील कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह निवासी सिद्धिकला थाना राबर्ट्सगंज ने दो तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उससे सम्पर्क किया। जिस पर उसने सुशील कुमार सिंह पर विश्वास करके अपनी जायदाद में से 4 विस्वा का इकरारनामा करने पर सहमति दे दी। जिस पर सुशील कुमार सिंह व उनके साथियों ने तथ्य छिपाकर उसे कचहरी ले गए, जहाँ जल्दीबाजी में सादे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवा कर कागजात तैयार कराये गये। उसने बताया कि वह पढ़ा-लिखा व्यक्ति नहीं है केवल हस्ताक्षर बनाना जानता है। इकरारनामा के बाद इस बात की जानकारी हुई कि उसके साथ बड़े पैमाने पर छल, कपट व फ्राड हुआ है। तथा बेईमानीपूर्ण आशय से इकरारनामा के स्थान पर नुमाईशी महिला शिवकुमारी पत्नी रामजनम जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है, उसके हक में फर्जी बैनामा तैयार करा लिया है। जबकि उसने अपनी जानकारी में शिवकुमारी पत्नी रामजनम के हक में कोई बैनामा नहीं किया है। और न ही उसे नुमाईशी विक्रय पत्र में प्रदर्शित प्रतिफल ही प्राप्त हुआ है। कन्हैया ने बताया कि किये गये फर्जीवाड़े के मुख्य मास्टरमाईन्ड सुशील हैं, जो इकरारनामा कराने के आड़ में नुमाईशी बैनामें के गवाह भी बने हैं। उक्त फर्जीवाड़े की जानकारी होने के बाद उसने कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ की , जिसकी जानकारी होने पर विपक्षीगण सुशील कुमार सिंह व उनके दोनो अज्ञात एकराय होकर उसकी जायदाद पर बीते 5 दिसंबर की शाम को जायदाद जमीन पर तार घेरने लगे तो मना किया गया तो सुशील कुमार सिंह व उनके साथ मौजूद दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने जानबूझकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे अपमानित किया। वे लोग मारपीट पर उतारू हो गये तथा सुशील ने उसके मुंह पर थूक दिया। किसी तरह जान बचाकर मौके से वह भागा तो उन लोगों ने उसे धमकी दी है कि यदि कहीं कोई कार्यवाही की तो जान से मार डालेंगे। इस वारदात से वह काफी भयभीत है और बेहद अपमानित हुआ है। उसके साथ कोई बड़ी घटना कारित हो सकती है ऐसा डर उसे बना है। हिम्मत करके उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मिली तहरीर पर संबंधित थाना पुलिस ने मामले से जुड़े आरोपित सुशील कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह, शिव कुमारी तथा दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामले से जुड़े धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।