विधवा की जमीन हड़पने की साजिश पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share it:

  • फर्जी तरीके से दूसरों को जमीन बेचने, धमकी देने का आरोप

  • सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने उसकी जमीन हड़प लेने और जान से मारने की मिली धमकी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पुलिस ने मामले से जुड़े पांच आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। रुक्मणी देवी पत्नी स्व पन्नालाल केशरी जोकि धर्मशाला रोड थाना रावर्ट्सगंज की रहने वाली वृद्ध एवं विधवा महिला है। उसने तहरीर देकर बताया कि उसने जमीन जायदाद दिनांक 30.अप्रैल 2010 को पंजीकृत बैनामे से खरीदी है। जिसकी खतौनी मे उसका नाम नियमानुसार दर्ज है। परन्तु पति के स्वर्गवास के बाद जायदाद को हड़पने के लिये एक गैंग बनाकर कुचक रचा जा रहा है। जिसमें खतौनी में नाम अंकित न होने के बावजूद योजना बद्ध तरीके से सबसे पहले सूरजमणी पत्नी स्व नन्दलाल निवासी रावर्ट्सगंज द्वारा फर्जी तरीके से अभिषेक सिंह निवासी बड़ा गांव घोरावल, आशुतोष निवासी वार्ड न-19 आर्य नगर थाना रावर्टसगंज के हक में दिनाक 13.09.2024 को बैनामा लिख दिया गया। अभिषेक और आशुतोष ने शमीम अहमद निवासी ओबरा के हक में उसी जायदाद का दिनाक 28.11.2024 को फ्राड से बैनामा तैयार करा दिया। आरोप है कि शमीम अहमद अपराधिक पृष्ठ भूमि का है। जिन्होंने उसे व उसके पुत्रों को जमीन मकान से बेदखल करने का प्रयास किया। तब उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी थी। बताया कि आदेश पारित किया गया, जिस पर अपनी नाकामयाबी को देखते हुए और स्थगन आदेश का उल्लंघन करने के लिये शमीम अहमद ने नियम कानून को ताक पर रखकर अवैधानिक तरीके से लीलावती पत्नी स्व रामप्यारे निवासी धर्मशाला रोड रावर्टसगंज के हक में दानपत्र इसलिये तैयार करा दिया ताकि स्थगन आदेश के प्रभाव से बचते हुए अनुसूचित जाति की महिला के जरिये उसको प्रताड़ित कर सके। जो कि उसके परिवार वालो को एसएसी/एसटी एक्ट के तहत झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजवा देने की धमकिया दे रही है। फर्जीवाड़ा करके उसकी जमीन जायदाद हड़प लेने के लिये गैंग बनाकर सारी कार्यवाही की जा रही है। लीलावती ने एससी/एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दाखिल भी कर दिया। आरोपित लोग अपशब्दो का प्रयोग कर जान माल की धमकिया दे रहे है। हत्या कर देने पर भी उतारू हो गये है।
    इस मामले में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामले से जुड़े पांच आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।