ब्राह्मण समाज ने किया थाने का घेराव, दिया धरना

Share it:

  • पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, जताई नाराजगी
  • आरोपितों पर हत्या के प्रयास, गैंगस्टर में कार्रवाई की मांग

  • सोनभद्र : राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव में किशोर अमितेश पांडेय की पिटाई से क्षुब्ध ब्राह्मण समाज ने शुक्रवार को कोतवाली में धरना दिया, घेराव किया। परिसर में धरना पर बैठ गए। आलोक चतुर्वेदी के अगुवाई में धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद एसडीएम सदर प्रमोद कुमार तिवारी और अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवननाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि विगत कुछ समय से जनपद में ब्राम्हण समाज के लोगों समेत अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष रूप से लक्ष्य बनाकर पीड़ित किया जा रहा है अथवा घटनाएं कारित की जा रही है। उन्हें किसी न किसी माध्यम से परेशान करते हुए असहाय, असुरक्षित महसूस कराने की कोशिश की जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप ब्राम्हण समाज के आम जनमानस में अपने सम्मान, स्वाभिमान, स्वतंत्रता, सुरक्षा, रोजी रोटी को लेकर सदैव चिंता का विषय बना हुआ है। ऊंचडीह गांव में अमितेश पांडेय की जानलेवा पिटाई उत्पीड़न का उदाहरण है। मांग की गई है कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए। दर्ज प्राथमिकी में लगाई गई धाराओं में हत्या करने की कोशिश की साजिश करना, अपहरण, गैंगस्टर जैसी अपराध की धाराएं जोड़ी जाय। इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे, आलोक चतुर्वेदी, राघवेंद्र नारायण तिवारी, सुरेश शुक्ला, अनूप त्रिपाठी, अनुपम तिवारी, धीरज पांडेय, विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे।