भाजपा कार्यकर्ता का शव खेत मे औंधे मुंह गिरा मिलासोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो जगह पर दो लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
पहली घटना पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़- कूरा कला मार्ग के बीच बकवार गांव के पास सड़क के पूरब पटरी से लगभग 10 मी दूर खेत में आलोक पांडेय उर्फ प्रीतेश पांडेय 28 वर्ष पुत्र महेंद्र देव पांडेय निवासी शिवपुर, थाना पन्नूगंज की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई । मृतक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। पता चला कि आलोक की लाश औधे मुंह खेत में पड़ी थी और उनकी बाइक उनके ऊपर थी। मृतक के माथे पर बीचो-बीच चोट का निशान है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । तत्काल ग्रामीणों ने 112 नंबर व पन्नूगंज पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को खेत से बाहर निकाला और शिनाख्त करने का प्रयास करने लगी। चेहरे शरीर आदि से मिट्टी साफ करने के थोड़ी देर बाद लाश शिनाख्त आलोक पांडेय के रूप में हुई। सूचना पर तत्काल स्वजन भी मौके पर रवाना हो गए। स्वजन के मुताबिक आलोक पांडेय प्रतिदिन अपने स्प्लेंडर प्लस बाइक से रावर्ट्सगंज आते- जाते थे। बीते शनिवार को प्रतिदिन की भांति नहा खाकर घर से लगभग 10 बजे रावर्ट्सगंज के लिए निकले थे।
रात में देर होने पर स्वजन को चिंता हुई तो मृतक के बड़े पिताजी के लड़के रोहित ने देर रात 9:41 बजे पर फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। आज सुबह लगभग 7 बजे सूचना मिली कि आलोक की लाश बकवार गांव के पास मिली है घर में कोहराम मच गया।
मृतक दो भाइयों में बड़े थे और अविवाहित थे । छोटा भाई पुनीत बाहर कहीं काम करते हैं ।वहीं मृतक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे ।
मृतक के बड़े पिताजी नागेंद्र देव पांडेय ने साजिश के तहत भतीजे के मारे जाने का आरोप लगाया है।
उधर पन्नूगंज थाने के एस आई प्रेम शंकर मिश्रा ने बताया कि मृतक के बड़े पिताजी ने सजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में मौत होना प्रतीत हो रहा है। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही कुछ कहा जा सकता है ।
फिलहाल स्वजन के तहरीर के आधार पर जांच की प्रक्रिया चल रही है।
दूसरी घटना
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तूरती गांव के युवक की पांचवें दिन धंधरौल बंधे में लाश मिलने से घर में कोहराम मच गया।
घटना के बाबत बताया गया कि विशाल बियार 24 वर्ष पुत्र राम प्रसाद निवासी तूरती, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र बीते 5 फरवरी को घर से निकला और पांचवें दिन आज 9 फरवरी को उसकी लाश बंधे में उतराया मिला।
स्वजन ने बताया कि विशाल के घर न लौटने पर बीते 4 दिन से हम लोग खोजबीन कर रहे थे । बीते 7 फरवरी को घर से दक्षिण दिशा में लगभग 1 किलोमीटर दूर धंधरौल बंधे के किनारे विशाल का पैंट शर्ट मिला था जिसकी सूचना पन्नूगंज पुलिस को दी गई थी।पन्नूगंज पुलिस ने 7 फरवरी को गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में लग गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका था । आज सुबह मछली मारने वाले मल्लाह, ग्रामीण व स्वजन जब पुनः उधर ढूंढते पहुंचे तो एक लाश बंधे में दिखी । तत्काल पन्नूगंज पुलिस को सूचना दी गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया। लाश विशाल की ही थी। विशाल की शादी हो चुकी थी विशाल दो भाइयों में बड़ा बड़ा था मेहनत मजदूरी कर घर की आजीविका चलता था। वही पत्नी गर्भवती है पति के मौत से उसका रो-रो कर बुरा हाल है। पन्नूगंज पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।