बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

Share it:

  • एकता और अखंडता का प्रतीक है खेल- रूबी प्रसाद
  • महुली (सोनभद्र)। टाऊन क्लब दुद्धी मैदान पर बुधवार को देर शाम दुद्धी बैडमिंटन क्लब द्वारा टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि रूबी प्रसाद ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढ़ाने में कोई कमी नही होने देंगे। खेल एकता अखण्डता का प्रतिक है। दुद्धी नगर में खेल को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह है। बहुत पुरानी परम्परा खेल व धार्मिक को आगे बढ़ाने में रहते हैं। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन ने टीसीडी का स्टेडियम को नए निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। श्रवण सिंह गोंड ने आयोजन समिति को टूर्नामेंट खिलाड़ियों को आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को देने की बात कही। आयोजन समिति अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, दुद्धी बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, कमल कानू, रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडेय, सुरेश त्रिपाठी, पंकज जायसवाल सुमित सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।