तिलका माझी के शहादत दिवस पर हुआ आयोजन, दी श्रद्धांजलि
अद एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया जिला कार्यालय का उद्घाटन
सोनभद्र। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि अल्पसंख्यक आयोग, अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग की तरह पिछड़ा वर्ग आयोग का भी गठन होना चाहिए। तभी पिछड़े वर्ग के लोगों को सही मायने में न्याय मिल सकेगा। जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल की अध्यक्षता में शहीद तिलका मांझी का शहादत दिवस सोमवार को छपका में श्रद्धा भाव से मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार रहीं। उन्होंने शहीद तिलका मांझी को माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अनुप्रिया पटेल को आदिवासियों ने अपने समाज का नृत्य भी दिखाया जिस पर खुश होकर अनुप्रिया पटेल जी ने उन्हें चांदीका कप प्लेट स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्मृति चिन्ह भेंट करने वालों में विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार चौबे, आनन्द पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच, मान सिंह गौड़ ब्लॉक प्रमुख , डॉ आरबी पटेल शामिल रहे। यहां मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, आर बी पटेल राष्ट्रीय महासचिव, राम लखन पटेल दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, रेखा पटेल दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, सत्यनारायण पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष सोनभद्र, सुनील पटेल विधायक रोहनिया, जीत लाल पटेल विधायक, दिनेश बियार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ज्वित नारायण पटेल राष्ट्रीय महासचिव व्यापार मंच, नंदलाल वर्मा प्रदेश महासचिव व्यापार मंच, महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यकमंच, विनोद यादव प्रदेश सचिव श्रमिक मंच, आलोक पांडे प्रदेश सचिव युवा मंच, सुनील रावत प्रदेश सचिव एससी एसटी मंच, प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच ब्लॉक प्रमुख बभनी प्रतिनिधि राजन सिंह, म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गौड़ आदि हजारों लोग लोग उपस्थित रहे। जिला कार्यालय पर पहुंचकर वहां जिला कार्यालय काउद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया।