10 घंटे राख के अंदर ढकी रही कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Share it:

  • मध्य प्रदेश के बैढन के ढेकी गांव से वाराणसी जा रहे थे परिवार के लोग
  • सोनभद्र : पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा गांव में राखड़ लदा हाइवा ट्रक एक कार पर पलट गया। इससे कार राखड़ के नीचे ढक गया। हादसे में कार पर सवार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली क्षेत्र के ढेकी गांव के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतक दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा व शुक्रवारी देवी एक ही परिवार के सदस्य हैं। चारो कार से वाराणसी में जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे हुई इस घटना की जानकारी शाम करीब छह बजे पुलिस को हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और राख को हटवाकर शव को कब्जे में ले लिया। कार सवार रविवार की सुबह अपने घर से निकले थे। रास्ते में उन सभी को रेणुकूट से एक रिश्तेदार को भी लेना था। रेणुकूट निवासी रिश्तेदार उन लोगों के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन जब वह लोेग उसके घर नहीं पहुंचे तो रिश्तेदार ने उन सभी को फोन किया। सभी का नंबर स्वीच आफ बताने लगा। शाम करीब पांच से छह बजे तक के बीच जब मकरा क्षेत्र में बारिश हुई तो राख के ढेर के नीचे कार दिखी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने क्रेन मंगाकर ट्रक को हटवाया और शवो को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।




    पानी न बरसता तो नहीं हो पाती दुर्घटना की जानकारी
    - स्वजन ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से मांगी थी मदद
    सोनभद्र : पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा गांव में रविवार की सुबह करीब आठ बजे कार पर राखड़ लदा ट्रक पलट गया था। लेकिन उधर से गुजर रहे लोगों को तनिक भी आभास नहीं हुआ कि कार राख के नीचे दबी है। यदि बारिश न होती तो कार में दबे लोग न जाने कब तक उसमें पड़े रहते। शाम को बारिश हुई तो कार पर से राख बहने लगी। तब लोगों का ध्यान उधर गया। मृतक परिवार के किसी सदस्य ने ट्वीट किया था। उसने लिखा था कि उसके परिवार के चार सदस्य लापता है। उसने यूपी पुलिस को टैग कर मदद मांगी थी।