एंटी करप्शन ने रोजगार सेवक को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

Share it:

  • मनरेगा मजदूरों के मजदूरी भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा था अमित

  • प्रधान के पुत्र ने एंटी करप्शन मीरजापुर से की थी शिकायत, सहकारी बैंक से हुई गिरफ्तारी

  • सोनभद्र : एंटी करप्शन मीरजापुर की टीम ने घोरावल ब्लाक के कुसी निस्फ गांव में तैनात रोजगार सेवक अमित दूबे को बुधवार को दोपहर बाद 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम में शामिल उप निरीक्षक अशोक कुमार, विनय सिंह और अनिल चौरसिया ने शाहगंज कस्बा में स्थित जिला सहकारी बैंक परिसर के पास अमित को केमिकल लगा नोट लिये रंगे हाथ पकड़ा। टीम ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपी को वहीं सुपुर्द कर दिया। कुसी निस्फ गांव के प्रधान महेंद्र प्रताप के पुत्र समर प्रताप ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि गांव का रोजगार सेवक मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान कराने के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत पर टीम ने आरोपित को पकड़ने के लिए योजना तैयार किया। बुधवार को दोपहर बाद टीम योजनाबद्ध तरीके से जिला सहकारी बैंक शाहगंज के पास पहुंची। वहां टीम ने ग्राम प्रधान के पुत्र को केमिकल लगा 30 हजार रुपये दिया। सभी नोट पांच-पांच सौ रुपये की थी। दोपहर बाद जैसे ही ग्राम प्रधान के पुत्र ने रोजगार सेवक अमित दूबे को रुपये दिए, टीम ने उसे धर दबोचा। टीम ने आरोपी का हाथ धुलवाया तो उसका हाथ लाल हो गया। इस पर टीम रोजगार सेवक को शाहगंज थाने ले गई। वहा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया और फिर आरोपित को थाने में सुपुर्द कर दिया।