सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार की शाम क्रेन की चपेट में आने से वृद्ध विशेश्वर यादव की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बिच्छी गांव निवासी वृद्ध विशेश्वर यादव सड़क पार करके अपने घर जा रहे थे। इस दौरान राबर्ट्सगंज से वाराणसी की तरफ जा रहे क्रेन की चपेट में आ गये जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को कब्जे में ले लिया। चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई।