देर तक दिखाई न देने के बाद परिवार वालों ने शुरू की थी तलाशघोरावल (सोनभद्र): सोमवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बिसरेखी गांव मे 2 वर्षीय लड़की की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि बिसरेखी गांव के रहने वाले विजय कोल ने सूचना देकर बताया कि उनकी दो वर्षीय पुत्री दोपहर 1 बजे के लगभग खेलते खेलते घर के पास स्थित कुएं के पास जा पहुंची और अचानक उस कुएं में गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। घटना दोपहर एक बजे के लगभग की है। बताया गया कि बबलू उर्फ विजय के घर के पास एक कुआं है। कुँए पर विजय की दो वर्षीय पुत्री जा पहुंची। अचानक वह कुएं में गिर पड़ी। वर्तमान समय में बरसात के कारण लगभग सभी कुँए पानी से भरे पड़े हुए हैं। पानी में गिरने से हुई आवाज़ पर व घर में बच्ची न दिखने पर तत्काल लोग कुएं की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर विजय घर पर नहीं थे। घर वालों ने शोर मचाया, ग्रामीण इकट्ठा हो गए। और आनन फानन में मशीन चला कर कुएं को खाली कराया गया। कुआं ज्यादा गहरा नहीं था। लगभग डेढ़ घंटे में कुआं खाली हो गया। बच्ची नीचे मरणासन्न स्थिति में पड़ी मिली। उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही विजय मौके पर पहुँचा और विलाप करने लगा। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर लेखपाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लिए। घटना की सूचना घोरावल पुलिस को दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गांव में इस तरह की घटना से लोगों में शोक व्याप्त हो गया। एक सप्ताह के अंदर घोरावल क्षेत्र में कुएं में डूबने से बच्ची की मौत का यह दूसरा प्रकरण है। बीते 26 अगस्त सोमवार को लीलवाही की घटना ने क्षेत्र में सभी को हिला कर रख दिया था। एक माँ अपनी दो बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई थी। इस घटना में कुएं में डूबने से दोनो बच्चियों की मौत हो गई थी।