यूपी के युवक ने झारखंड जाकर जरूरतमंद को किया रक्तदान

Share it:

  • सभासद ने 133 किमी दूर जाकर दिया रक्त पेश की मानवता की मिसाल
  • दुर्घटना में घायल है रेणुकूट का बालगोविंद डाल्टेनगंज में है भर्ती
  • रेणुकूट (सोनभद्र)। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक गांधी नगर के निवासी 46 वर्षीय बालगोविंद का कुछ दिन पहले गढ़वा झारखंड में एक्सीडेंट हो गया था जिसमे उनका पैर बुरी तरह टूट गया था, जिसके वजह से वो सदर हॉस्पिटल डाल्टेनगंज में ही भर्ती है। ऑपेरशन में 2 यूनिट खून की जरूरत थी, बालगोविंद के वार्ड के सभासद व प्रयास एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह के रक्तदाता चंदन कुमार ने 133 किलोमीटर की दूरी तय कर रेणुकूट से डाल्टेनगंज जाकर अपने अनमोल रक्त का रक्तदान कर मानवीय संवेदना, इंसानियत व सच्चे सेवक होने का परिचय दिया जिसकी पूरे नगर में चर्चा हो रही है इसके पूर्व भी ये ऐसे कई जनहित कार्य कर चुके है जो सराहनीय है। कोविड के दौरान भी इनका योगदान अच्छा रहा है प्रयास समूह के संस्थापक दिलीप दुबे ने चंदन कुमार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा अद्भुत कार्य सिर्फ एक रक्तदानी ही कर सकते है क्योंकि उनका हौसला व जज्बा हमेशा बना रहता है साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदानी न जात, न पात, न मौसम देखा करते है ,रक्तदानी बस हालात देखा करते है। आप भी रक्तदान कर किसी की आखिरी उम्मीद हो सकते है।