दस जनवरी को गांव आने के लिए बुक था टिकट, नौ जनवरी को ही परिजनों को मिली मौत की सूचना मकर संक्रांति के दिन शव घर पहुंचते ही मच गया कोहराम महुली (सोनभद्र) : आंध्र प्रदेश कमाने गया विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा गांव निवासी संजय कुमार (23 वर्ष) पुत्र रंगलाल यादव की बीते नौ जनवरी को ड्यूटी के दौरान करंट लग जाने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मृतक संजय कुमार करीब चार महीने पहले आंध्रप्रदेश की एक पाइपलाइन कंपनी में काम करने गया था। पिता रंगलाल यादव ने बताया कि वह मकर संक्रांति पर अपने गांव आने के लिए दस जनवरी को टिकट भी बुक करवा चुका था लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने नौ जनवरी को ही उसके मौत की मनहूस खबर दे दी। बेटे के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन शव लेने के लिए निकल पड़े। मकर संक्रांति के दिन शव पहुंचते ही परिवारजन करुण चित्कार करने लगे। ग्राम प्रधान खुशहाल यादव ने बताया कि कंपनी द्वारा मृतक के पिता को सांत्वना राशि के रूप में अढ़ाई लाख रुपये मिला है। मंगलवार को ही कनहर नदी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।