सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी शैलेश सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह उम्र 26 वर्ष रविवार को लगभग रात्रि 7:30 व आठ बजे के बीच बरवा गांव से जमगाई के बीच बने छलके पर पैर धूल रहे थे। पैर फिसलने की वजह से पानी के तेज बहाव के चलते नाले में चले गए। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका। मौके पर शाहगंज थाना पुलिस व ग्रामीणों युवक को खोजने में लगे हुए हैं। गोताखोरों को भी बुलाया गया है। पानी के तेज बहाव के चलते युवक को खोजने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेलन नदी का भी जल स्तर गांव की तरफ बढ़ रहा है जिसके चलते भी दिक्कत हो रही। युवक की तलाश की जा रही है।