आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत दो झुलसे

Share it:

  • तालाब में मछली मारने गया बालक बिजली की चपेट में आया
  • घोरावल (सोनभद्र): शनिवार की दोपहर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए। झुलसे हुए बालक समेत वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जबकि युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। करसोता गांव के कड़िया तालाब मे दोपहर के वक्त आकाशीय बिजली गिरी। उसी समय शनि 18 वर्ष अपने ममेरे भाई रामबाबू 10 वर्ष के साथ कड़िया तालाब पर गया था। वहाँ कुछ लोग प्रतिदिन की तरह मछली पकड़ने के लिए पहुंचे थे। उसी समय तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। वहाँ मौजूद शनि वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उसके साथ में रहे मामा का लड़का रामबाबू बिजली से झुलस गया। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। स्वजन मौके पर पहुंचे। दोनो को अस्पताल घोरावल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने रामबाबू को भर्ती कर उपचार शुरू किया। उसके कमर, पैर, आंख के पास का हिस्सा झुलस गया। शनि को मृत घोषित कर दिया। स्वजन मे कोहराम मच गया। बताया गया कि गर्मी की छुट्टी हो गई थी तो शनि ननिहाल करसोता चला गया था। दूसरी घटना पेढ़ ग्राम सभा के हड़हिया पहाड़ी के पास घटित हुई। कच्चे खपरैल के मकान मे शालिक 60 वर्ष ने परचून की दुकान कर रखी है। दोपहर के वक़्त उनकी दुकान में ही आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे शालिक झुलस गए और दुकान का सामान भी जल कर नुकसान हो गया। उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल संतोष कुमार तथा लेखपाल भगत सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली, लिखापढ़ी की। लेखपाल ने बताया कि तीन दिनों मे सहायता राशि प्रदान की जाएगी।