कोन (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला गौरासिंहा में शुक्रवार की रात कुएं में गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आस पास सहित परिजनों में हड़कंप मच गया और लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जहा मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। साथ ही आवश्यक कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपालजी गुप्ता ने बताया कि मृतक के पिता गौरासिन्हा निवासी राम प्यारे ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका पुत्र राम किशुन यादव मोबाइल से बात करते हुए रास्ते में जा रहा था। उसी बीच उसने ध्यान नहीं दिया कि बगल में कुआ है और बात करते करते वह कुएं में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।