करमा (सोनभद्र)। यूपी के सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के तिलौली गांव के समीप बुधवार की रात एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना क्षेत्र के बंदरदेवा गाव निवासी रामू 30 वर्ष पुत्र रामस्वरूप मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। वह तिलौली के पास तिवारीपुर के समीप पहुंचा था। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर उसकी मौत हो गई ।प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।