सोनभद्र। स्थानीय थाना के मदैनिया मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों आपस मे चचेरे भाई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बिचपई गांव निवासी रोहित पटेल 24 वर्ष पुत्र राम मूरत सिंह और उसका भाई आदर्श पटेल पुत्र रामसूरत दोनों भदोही पुलिस के मेडिकल परीक्षण के लिए गए थे। वापस होते समय करमा बाजार के समीप रॉबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही ट्क की चपेट में आ जाने से रोहित की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।