अज्ञात वाहन के चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

Share it:

रेणुकूट (सोनभद्र)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप गुप्ता होटल मोड के सामने रविवार की देर रात एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल व्यक्ति को तत्काल हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गया, ज़हां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईl पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि रामनाथ उम्र 45 वर्ष पुत्र विफन निवासी पिपरी रेणुकूट की ओर से अपने आवास की ओर जा रहा था इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयाl दुर्घटना की खबर स्थानीय लोगों ने तत्काल पिपरी पुलिस को दी, पिपरी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को हिंडाल्को अस्पताल ले गई जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गईl अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl