रेणुकूट (सोनभद्र)। पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र के न्यू मार्केट संतोषी मंदिर के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने घर के समीप जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मोती पुत्र रामचंद्र नामक व्यक्ति अपने घर के आगे जंगल में जाकर एक पेड़ पर रस्सी के सहारे झूल गया। मृतक नगर पंचायत से संचालित जल निगम की पेयजल परियोजना में ऑपरेटर का कार्य करता था उसने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इस बात का पता नहीं चल सका है। दोपहर में वह नगर पंचायत कार्यालय के समीप जंगल में जाकर एक पेड़ पर फंदा लगाकर लटकने की कोशिश की थी लेकिन इस दौरान वहां उसे कुछ लोगों ने देख लिया तो समझा बुझाकर उसे घर भेज दिया लेकिन शाम 4 बजे वह घर से लकड़ी लेने की बात कह कर जंगल की ओर गया तो शाम लगभग 6 बजे कुछ लोगों ने जब उसे पेड़ से लटकते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।