घोरावल (सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लोहांडी मे गत दिनों चोरों ने एक घर से लाखों रुपये का माल पार कर दिया था। मौके पर घर में कोई नहीं था। घर में 15 दिनों से ताला बंद था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी है। लोहांडी गांव के रहने वाले अनिल शुक्ला पुत्र राम अवध शुक्ला के घर मे चोरी हुई है। घटना की जानकारी गृह स्वामी को हुई तो उनके होश उड़ गए। मौके पर वह नोएडा- गाजियाबाद में थे। राम अवध शुक्ला के पुत्र नोएडा-गाजियाबाद तथा ओबरा में सर्विस करते हैं। माता पिता को लेकर उपचार के लिए उनके पुत्र गाजियाबाद गए थे। जिस कारण से 15 दिनों से घर में ताला बंद था। इस बात की भनक लगते ही चोरों ने मौके का फायदा उठाया। बताया गया कि बीते शुक्रवार की सुबह घर के पिछवाड़े के भाग में खेत में बक्सा टूटा हुआ सामान, बिखरे हुए सामान दिखाई पड़े तो सुबह गांव में अफरा तफरी मच गई। कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने उनमें रखे सामान निकाल लिए है। आलमारी बक्शा समेत अन्य संदूक बड़े बक्शे सब को टटोला। तीन चार लोहे के बक्शा को कुछ दूर खेत में छोड़ा गया। जहां सामान भी बिखरा पड़ा था। अनिल शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घर में कमरों में लगे ताले को तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखा सोने चांदी के आभूषण, पीतल व फुल के बर्तन, कुछ कपड़े व कुछ नगदी चोरी हो गए हैं। अनिल शुक्ला से मिली तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। और उन चोरों की तलाश कर रही है।