महाकुंभ स्नान कर वापस जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी दो की मौत सात घायल

Share it:

  • छत्तीसगढ़ के निवासी हैं श्रद्धालु, चोपन में हुआ हादसा
  • बाइक को धक्का मारते हुए पलटी थी कार
  • सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर स्थित सोन 64 ढाबा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ की ओर जा रही वाहन अचानक अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए पलट गई। दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार कई लोग घायल हो गए। उधर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बाइक चालक राहुल कुमार यादव की भी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोपन भिजवाया। मृतक की पहचान कार चालक रोहित साहू (25) पुत्र अवधेश साहू, निवासी कृष्णापुर, थाना सूरजपुर, जनपद रामानुज नगर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। घायल मुन्ना साहू (55) पुत्र मानिकचंद, निवासी कल्याणपुर, थाना सूरजपुर, जनपद रामानुज नगर, छत्तीसगढ़, ईश्वर साहू (50) पुत्र सूरजमन साहू, मीरा साहू (32) पत्नी स्व. रामप्रकाश साहू, प्राची साहू (16) पुत्री स्व. रामप्रकाश साहू, आदर्श कुमार साहू (14) पुत्र स्व. रामप्रकाश साहू, उर्मिला साहू (40) पत्नी ईश्वर साहू, राहुल कुमार यादव (25) (मोटर साइकिल चालक) पुत्र अज्ञात, कुलदीप उर्फ लंगड़ा (42) पुत्र स्व. रामजी, निवासी रेलवे कॉलोनी गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद राहुल कुमार यादव व कुलदीप उर्फ लंगड़ा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, लोढ़ी रेफर किया गया। यहां राहुल की भी मौत हो गयी। प्रशासन ने क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर यातायात बहाल कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। घटना के बारे में बताया गया कि सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस सुरजपुर छत्तीसगढ़ अपने घर जा रहे थे। जैसे ही कार प्रीतनगर के समीप पहुंची तो चालक को झपकी आ गई जिसके बाद से कार अनियंत्रित होकर सामने खड़े एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पलट गई और कुछ दूर तक घसिटते हुये चली गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत के दौड़ पड़े। मौके पर चोपन पुलिस पहुंच कर लोगों की मदद से सभी घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।