भीटे से साइकिल से जा रहा बालक तालाब में गिरा डूबने से मौत

Share it:

  • घर न लौटने पर परिवार वालों ने शुरू की थी बालक की तलाश

  • घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बहेरी में दस वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। गुरुवार को सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बहेरी गांव निवासी अछैबर का 10 वर्षीय पुत्र शुभम साइकिल से कहीं जा रहा था। तालाब के भीटे पर से ही गुजर रहा था और अनियंत्रित होकर वह तालाब में गिर पड़ा। घटना उसके घर से महज 700 मीटर की दूरी पर घटित हुई। जब वह घर पर नहीं लौटा तो स्वजन परेशान हो गए। उसकी तलाश में लग गए। लोगों की निगाह साइकिल पर पड़ी तो तनिक भी समझने में देर नहीं लगी कि अनहोनी हो गई हो। तालाब से शुभम को बाहर निकाला गया तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्वजन में कोहराम मच गया। शुभम विश्वकर्मा अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। उससे एक उसकी बड़ी बहन है। मां-बाप और बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बड़ी बहन रो-रो कर चुप नहीं हो रही थी। उसके आंसू थम नहीं रहे थे कि अब वह राखी किसको बांधेगी। शुभम घोरावल के किसी एक निजी विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ता था।