अभियान के तीसरे चरण का केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
सोनभद्र। शासन के निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के शुभारम्भ के तहत महिला, बालिका सम्बंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा उनके मध्य सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्प्रदेश की महिलाओं / बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने व उन्हें जागरूक करने के दृष्टिगत मिशन शक्ति कार्यक्रम के तृतीय चरण का शुभारम्भ वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा राजधानी लखनऊ में किया गया। जिसमें प्रदेश भर में 59 हजार ग्राम पंचायतों में मिशन शक्ति कक्ष स्थापित करते हुए मिशन शक्ति के पहले व दूसरे चरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 47 जनपदों की कुल 75 महिलाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी क्रम जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी कार्य करने वाली महिलाओं, महिला पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों आदि के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय, लोढ़ी में मीटिंग कर उन्हें मिशन शक्ति जागरुकता अभियान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया । इस दौरान मीटिंग में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराध ( जैसे दुष्कर्म, अपहरण, छेड़खानी, चैन स्नैचिंग इत्यादि ) घटनाओं के दृष्टिगत एक समग्र अभियान मिशन शक्ति अभियान का तृतीय चरण चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करने एवं महिलाओं/बालिकाओं में आत्मविश्वास की भावना पैदा करने के उद्देश्य से महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करना है। मीटिंग में उपस्थित सभी महिलाओं/ पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए बताया गया कि जनपद में महिला उपनिरीक्षक तथा महिला पुलिस आरक्षियों की संख्या के अनुरूप पुलिस थानों पर 3 से 4 बीटों पर एक-एक महिला बीट बनाई जाएगी तथा इसमें दो-दो महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त की जायेगीं । इसमें महिला निरीक्षक/उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी को मिलाकर टीम बनाते हुए महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जायेगी जिन्हें "महिला बीट पुलिस अधिकारी" का नाम दिया जाएगा जो गांव में जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए किसी भी हिंसा के मामले में अथवा अपराध होने की स्थिति में तत्काल थाने को सूचना देकर अपेक्षित कार्रवाई कराना सुनिश्चित कराएंगी ।
उन्हें यह भी बताया गया कि छोटी-छोटी शिकायतों को भी पुलिस के संज्ञान में देने से समय से सम्यक कार्रवाई होने पर बड़ी आपराधिक घटना को रोका जा सकता है । महिला बीट पुलिस अधिकारी नियमित रुप से बीट/गांव का भ्रमण करेंगी तथा प्रत्येक गांव नियमित रुप से महिलाओं से वार्ता कर उनसे सम्बंधित समस्याएं सुना जायेगा तथा गांव की अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा तथा शासन द्वारा महिलाओं हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं एवं शासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किये गये विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे डॉयल 112, 1090, 181, 1076 तथा महिला हेल्प-डेस्क आदि के सम्बंध में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जायेगा। इस दौरान मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रथम तथा द्वितीय चरण में प्रशंसनीय कार्य करने तथा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी कार्य करने वाली महिलाओं, महिला पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये । इस मौके पर सांसद राज्यसभा रामशकल, सांसद लोकसभा रॉबर्ट्सगंज पकौड़ीलाल कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, जिलाधिकारी सोनभद्र श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री सत्यनारायण पटेल, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल मौर्या, जिला प्रोबेशन अधिकारी सोनभद्र, मुख्य विकास अधिकारी जनपद सोनभद्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे । इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को भी उक्त अभियान के अनुपाल हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में जनपद के थानों पर भी महिलाओं को उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया एवं उनकी समस्याओं के विषय में वार्ता की गयी तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं टोल-फ्री नम्बरों के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें जागरुक किया गया ।